एजुकेशन में ICT की बहुत बड़ी भूमिका है. ICT की वजह से ही आज एजुकेशन यहां तक पहुंचा है. जहां मल्टीमीडिया है वह बच्चे अच्छी तरह से सीखते हैं ICT बिना एजुकेशन की कल्पना करना संभव नहीं है. आइए आज हम कुछ टूल्स देखते हैं जो बच्चों को सिखाने में बहुत ही कारगर होंगे. आप सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में या मोबाइल में उपयोग कर सकते हैं कौन सा सॉफ्टवेयर मोबाइल में उपयोग होगा कौन सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर उपयोग होगा वह में आपको बताऊंगा
1. LEARNVITA(GUJARATI)
Learnvita ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जिसमें स्टैंडर्ड 1 से स्टैंडर्ड 10th का गुजरात एजुकेशन बोर्ड का पूरा पाठ्यक्रम दिया गया है सभी टॉपिक एनीमेशन वीडियो के जरिए समझाए गए हैं बच्चों को पढ़ने के लिए LEARNVITA एक बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है LEARNVITA मैं एक अकाउंट बनाना होता है अकाउंट के जरिए आप लॉगिन कर सकते हैं और स्टैंडर्ड वाइज सारा पाठ्यक्रम डाउनलोड होता रहता है लाइव देख सकते हो बच्चे टेस्ट भी दे सकते हैं अगर कोई टॉपिक नया आता है तो वह ऑनलाइन ही ऐड हो जाता है और ऑनलाइन ही सॉफ्टवेयर मैं डाउनलोड होता रहता है लर्न वीटा में एक दिक्कत है रहती है बीच में बार-बार एड आते रहते फिर भी पढ़ने के लिए बहुत ही अच्छा है. नीचे दी गई लिंक से आप डाउनलोड कर सकते हैं
2. ZIPGRADE
ZIPGRADE से आप ओएमआर टेस्ट ले सकते हैं ZIPGRADE की वेबसाइट पर जाकर आप ओएमआर टेस्ट चलिए ओएमआर शीट जनरेट कर सकते हैं ZIPGRADE ओएमआर शीट बनाना काफी आसान है सिर्फ वहां आपको ओएमआर शीट में क्या क्या चाहिए वह सेट करना होता है सारी डिटेल भरकर आप जनरेट पर क्लिक करते ही ओएमआर शीट जनरेट हो जाती है आपको मोबाइल में ZIPGRADE सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होता है इंस्टॉल करके आपको अकाउंट बनाना है अकाउंट से आप वेबसाइट पर पर लॉगइन कर सकते हैं ZIPGRADE मैं अकाउंट से लॉगइन होते ही टेस्ट सेट करने का ऑप्शन आता है टेस्ट में यही omr सिलेक्ट करनी है जो आपने जनरेट की है बाद में आपको जवाब सेट करना है सारा काम पूरा करने के बाद आप ओएमआर को आसानी से स्कैन कर सकते हैं स्कैन करते हैं तुरंत रिजल्ट आ जाएगा