कई बार ऐसा होता है कि हमें नंबर सेव किए बिना किसी को मैसेज भेजना पड़ता है किसी को एक मैसेज भेजना है तो इसके लिए हमें नंबर सेव करना पड़ता है तो हम व्हाट्सएप से मैसेज भेज सकते हैं कई बार ऐसा भी होता है कि हम जो नंबर सेव करते हैं वह नंबर डिलीट करना भूल जाते हैं फिर जब वह नंबर देखते हैं तब हमें याद नहीं आता कि यह नंबर किसका है हमें बहुत मुश्किल होती है फोन बुक से वह नंबर डिलीट करने में बहुत ही परेशानी होती है. नंबर सेव करने और डिलीट करने में भी बहुत टाइम लगता है तो यह सारी दिक्कत है हमें झेलनी पड़ती है व्हाट्सएप के पास इसका कोई सॉलूशन नहीं है तो मैंने सोचा कि मैं आपको इसका सॉलूशन बताऊ कि आपकी परेशानी में कम कर सकूं मैं आज इसका सॉलूशन लेकर आया हूं आप बिना कोई नंबर सेव किए किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकोगे बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने के कई तरीके हैं इसमें से एक आसान तरीका मैं आपको बताऊंगा मैं एक आपको एकदम छोटी सी एप आपका यहां लिंक दूंगा वह लिंक आप को ओपन कर रहा है और वह ओपन करने के बाद आपको एप्लीकेशन डाउनलोड कर देना डाउनलोड करने के बाद आप ओपन करेंगे तो उसमें आपको कंट्री कोड डालना है कंट्री कोड में इंडिया के इंडिया का कंट्री कोड +91 डालकर पीछे वाला जो बॉक्स है उसमें आपको व्यक्ति का नंबर डालना है फिर आप को ओपन पर क्लिक कर रहा है अगर व्हाट्सएप चालू होगा इस नंबर पर तो तुरंत ही व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा और व्हाट्सएप में आप मैसेज भेज सकोगे अगर इस नंबर पर व्हाट्सएप चालू नहीं होगातो आपको नोटिफिकेशन दिखाएगा कि सामने वाले व्यक्ति में व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं है आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो उसकी हिस्ट्री आपको दिखाई देगी कुछ नंबर आपको दिखाई देंगे तो आपको वह नंबर फिर से डालने की जरूरत नहीं होगी नीचे के लिंक ओपन कीजिए और एक छोटी सी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर दीजिए और एंजॉय कीजिए अगर आपको मेरी ट्रीक अच्छी लगी है दूसरे दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और लाइक कीजिए
2. पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड फॉर्मेटिंग डिलीट करने के बाद बेटा वापस कैसे आएगा पढ़िए
आपने आपकी पेन ड्राइव फॉरमैट कर दी या मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो गया कुछ फोटोस कुछ फाइल डिलीट हो गई अगर वह फाइल या फोटो आप फिर से वापस पाना चाहते हैं तो कैसे पाएंगे आप नहीं जानते दुकानदार के पास जाते हैं तो वह आपको लूट लेता है बोलता है 1000 का खर्च होगा आप ना चाहते हुए भी देते हैं दोस्तों 1000 रुपए आसानी से नहीं कमाया जाता फिर भी देने पड़ते हैं आज मेरे न्यूज़ अलर्ट सब्सक्राइब कर दीजिए मैं वादा करता हूं कि आपका ₹1 भी गलत खर्च नहीं होगा. आपका मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव डिलीट हो गई या फॉर्मेट हो गई टेंशन थोड़ी नीचे दिया गया सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिए डाउनलोड करने के बाद आपको कि पूछेगा मैंने की भी नीचे दी हुई है व की कॉपी कर लीजिए और सॉफ्टवेयर के रजिस्ट्रेशन डालकर सॉफ्टवेयर को रजिस्टर कर दीजिए बाद में पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड फॉरमैट हुआ है फॉरमैट रिकवरी सिलेक्ट कीजिए बाद में फॉरमैट की होगी पार्टीशन दिखाएगा आपने जब फॉरमैट की है पार्टीशन पसंद सिलेक्ट कीजिए अगर आपने मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव से कुछ डिलीट किया है तो डीप स्कैन रिकवरी पसंद कीजिए डाटा रिकॉर्डर होने में वक्त लगेगा पर सारा डाटा आपको वापस ला देगा मैंने 9 बार पेन ड्राइव को फॉर्मेट की फिर भी पहली बार का डाटा इस सॉफ्टवेयर से रिकवर किया है अगर आपको मेरा आर्टिकल अच्छा लगा तो दोस्तों को जरूर भेजें और नीचे दिए गए बेल आईकॉन दबाकर सब्सक्राइब करें हम आपको अच्छे से अच्छे आर्टिकल भेजेंगे शुक्रिया